अद्वैत शिव शक्ति परमधाम डूंहा में गुरु पूजा महोत्सव 6 से

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के अद्वैत शिव शक्ति परमधाम डूंहा के प्रांगण में विशाल गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन 6 से 9 जुलाई तक किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ 6 जुलाई को प्रातः कलश यात्रा निकालने के साथ होगा. यह जानकारी देते हुए परमधाम के ब्रहमचारी ने बताया कि महोत्सवम के दौरान श्री बनखंडी नाथ मठ सेवा समिति के अध्यक्ष स्वामी ईश्वरदास ब्रहमचारी का प्रवचन भी होगा. (फाइल फोटो)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’