सिकन्दरपुर (बलिया)। परमधाम डूंहा में आयोजित तीन दिवसीय विशाल गुरु पूजा एवं अद्वैत शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा निकालने के साथ हुआ. इस आयोजन में सैकड़ों धर्मनिष्ठ नर नारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल से हरी ब्रम्हचारी की देखरेख में निकली यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते घाघरा तट स्थित श्री वनखंडी नाथ मठ पहुंची.
भ्रमण के दौरान किए जय जयकार
भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल नर-नारी तरह-तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे थे. बाद में मठ के समीप घाघरा नदी से अपने साथ लाए कलश में नर-नारी जल भर वहां से प्रस्थान कर पुनः अपने पूर्व स्थान पर वापस आए. वहां यज्ञाचार्य पंडित रेवती रमण तिवारी की देखरेख में ब्राह्मणों की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश यज्ञशाला में विधियों पर स्थापित कराया. इस आयोजन में सुभाष चंद दुबे, बमजी, देवेंद्र नाथ सिंह, विनोद यादव, दिनेश राजभर आदि भी शामिल हुए.