बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में नवजातों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया. उन्होंने दर्जनों नवजातों को दवा पिलाई.
इसे भी पढ़ें – सीताकुंड : पकड़े जाने पर चोर ने युवती को मारी गोली
इसके बाद सीएमओ डॉ. पीके सिंह से अभियान के बारे में विधिवत जानकारी ली. निर्देश दिया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रमणशील रहें. प्रयास हो कि अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर दवा पिला दी जाए. ध्यान रहे एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहे.
इसे भी पढ़ें – मां एलर्ट नहीं होती तो वह बच्ची को लेकर भाग जाती
जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं की सुविधा के लिए हुई व्यवस्था का भी जायजा लिया. कहा कि अस्पताल की बेहतर सुविधा बनायें रखें, ताकि अधिक से अधिक प्रसव सरकारी चिकित्सालायों में ही हो. इस अवसर पर सीएमओ डॉ. पीके सिंह, डॉ. केडी प्रसाद, सत्या सिंह आदि मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें – प्रशासनिक लापरवाही ने ली बंदी की बेटी की जान
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.