

सिकंदरपुर/मझौवा (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज, दादर आश्रम में एमए प्रथम सेमेस्टर सभी विषयों में प्रवेश प्रारंभ हो गया है. उधर, आदर्श इंटर कॉलेज, मझौवा, बलिया के इंटरमीडिएट रेगुलर तथा प्राइवेट का अंकपत्र उपलब्ध हो गया है.
सिकंदरपुर प्रतिनिधि के मुताबिक महाविद्यालय के प्राचार्य शिवबहादुर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने इच्छुक छात्र-छात्राओं को कार्यालय से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर दाखिला लेने का मशविरा दिया है.
मझौवा प्रतिनिधि के मुताबिक आदर्श इंटर कॉलेज, मझौवा, बलिया के इंटरमीडिएट रेगुलर तथा प्राइवेट का अंकपत्र उपलब्ध हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय ने बताया कि परीक्षार्थी किसी भी कार्य दिवस पर विद्यालय काउंटर से संपर्क कर अंक पत्र तथा अन्यत्र जाने के लिए टीसी प्राप्त कर लें.
