राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

बलिया. उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययन केंद्रों में सत्र जुलाई 2021 -22 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. विश्वविद्यालय के 127 शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है.

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा, बलिया के समन्वयक डॉ शिवेंद्र दुबे, सम्यक मनीष पाठक ने बताया कि स्नातक कला वर्ग में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, विज्ञान वर्ग के विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान के साथ बीकॉम, एमकॉम, एमबीए, बीबीए, ए पी वाई, सी सी डीवाइएस, पीजीडीवाईओ, एमए योगा, एसएससी, एमजे, समाज सेवा में मास्टर डिग्री, पत्रकारिता एवं जनसंचार विषयों में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रवेश के लिए महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’