जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बलिया. जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस०एल०पाल ने बताया है कि परिसर एवं महाविद्यालयों के संचालित पाठ्यक्रमो में सत्र 2022-2023 में प्रवेश शुरू हो चुका है. केवल एम०काम० पाठ्यक्रम तथा एम० एस-सी० (कृषि) हार्टीकल्चर ,एवं एमएससी (कृषि)- एग्रोनामी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाएं दिनांक: 17 अगस्त 2022 को सम्पादित होना सुनिश्चित है.

 

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के उपरांत प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी.
इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश कार्य दिनांक 12 अगस्त, 2022 से विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हो चुका है.

 

बी एस सी-कृषि, पीजीडीसीए, , पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन गुडस सर्विस टैक्स, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन ,एम ए हिंदी , एमए अंग्रेजी, एमए. प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, एम ए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, एम ए समाजशास्त्र, एम ए राजनीति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र , एम ए गृह विज्ञान, एम ए. भूगोल ,मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन वोकल म्यूजिक ,मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक ,एमएससी गणित, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएसडब्ल्यू, सहित अन्य विषय संचालित है.

 

उपरोक्तानुक्रम में उक्त पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-2023 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदित छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित प्रवेश प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रियाएं सम्पादित करना सुनिश्चित करें.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)