बलिया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र 2021 के तृतीय चरण के प्रवेश परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. चयनित अभ्यर्थी अब 13 अक्टूबर तक संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं.
आईटीआई बलिया के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यदेशक दिनेश प्रताप सिंह 9889856544 व अरविंद गुप्ता 9454351374 से सम्पर्क किया जा सकता हैं.