

बैरिया (बलिया)। राधिका विलास विद्यामन्दिर दलपतपुर चकिया में नए सत्र के लिए प्रवेश व पठन पाठन सोमवार से शुरू होगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के संचालक भाष्कर रवि सिंह ने बताया कि हमारे यहां बेसिक शिक्षा परिषद से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की मान्यता है. नर्सरी से आठवीं तक पठन पाठन की उपयुक्त व्यवस्था है. खेल का मैदान व योग्य अनुभवी शिक्षक हैं. ग्रामीण इलाके मे स्थित हमारे विद्यालय मे छात्रों को विशेष रूप से तैयार किया जाता है. संचालक ने स्थान सीमित होने की बात कहते हुए अभिभावकों से अपने बच्चो का शीघ्र प्रवेश करा लेने को कहा है ताकि पठन पाठन का कार्य समय से शुरू किया जा सके.
