गाजीपुर में भी प्रशासनिक अमला आचार संहिता के अनुपालन को लेकर मुस्तैद

गाजीपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सरकारी मशीनरी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. गाजीपुर में भी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में कामकाज बढ़ गया है.

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद भी लगातार जारी है. गाजीपुर में प्रशासनिक अमला चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर मुस्तैदी दिखा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चुनाव सम्बन्धी नियमों के पालन के निर्देश जारी किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों और वोटरों की सहूलियतों के लिए शुरू की गई नई आनलाइन सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’