आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन दिखा अलर्ट मूड में, नगर में लगे सभी राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, बोर्ड, बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर

बलिया.  विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल बजते ही आचार्य संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन आचार संहिता को लेकर अलर्ट मूड में है. वहीं शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट व नगरपालिका ईओ के नेतृत्व में नगर में लगे सभी राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, बोर्ड, बैनर व पोस्टर हटाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है.

इस दौरान नगर में भ्रमण कर प्रशासनिक व नगरपालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी से भी मकान व खंबे पर टंगे सभी प्रकार की होडिंग को नोच कर ट्रेक्टर में भरते नजर आए.

(बलिया से  नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’