

सहतवार स्थित घटना स्थल से रविशंकर पांडेय
सहतवार थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के सामने शुक्रवार को बिजली के करेंट के चलते पूर्णवासी राम की मौत के लिए के स्थानीय लोग बिजली विभाग के कर्मचारियो को दोषी ठहरा रहे हैं.

लोगों का कहना है बीते कई वर्षों से लो वोल्टेज की दंश झेल रहे उपभोक्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह “गुड्डु” से ट्रान्सफॉर्मर लगवाने की गुहार लगा रहे थे. उन्होंने बड़ी मशक्कत से मंत्री रामगोविन्द चौधरी से कहकर नया ट्रान्सफॉर्मर मंगवाया. तत्काल व्यवस्था के लिए उन्होंने नगर पंचायत का एक ट्रॉली उपलब्ध करा दिया, ताकि उस पर ट्रान्सफॉर्मर रखकर बिजली सप्लाई की जा सके. बिजली की व्यवस्था तो ठीक हो गयी, लेकिन वर्षों से वहां आज तक ट्रांसफर्मर के लिए फाउन्डेशन नहीँ बना. नीरज सिंह सहित उपभोक्ता बार बार बिजली विभाग के जेई व कर्मचारियों से ट्रान्सफॉर्मर का फाउन्डेशन बनाकर पुख्ता इन्तजाम करने को कह रहे थे, लेकिन उसका आज तक इन्तजाम नहीँ हुआ. अभी भी ट्रॉली पर ही ट्रांन्सफॉर्मर पड़ा है. जंग खा चुकी यह ट्रॉली कभी भी पलट सकती है. लोगों का कहना है कि आख़िर प्रशासन के लोग समय रहते क्यो नहीँ चेतते हैं, जब कोई घटना घट जाती है तब प्रशासन के लोग जागते हैं. अन्यथा चुप्पी साधे बैठे रहते हैं.