![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह (बलिया)। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही बांसडीह पुलिस प्रशासन नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ आस पास के जगहों से बिभिन्न प्रत्याशियों के बैनर, होडिंग व पोस्टरों को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी. प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी व नगर पंचायत के बाबू पहाड़ी सिंह आदि के साथ बांसडीह सप्तर्षि चौराहा होते हुए अम्बेडकर तिराहा, पांडेय के पोखरा, कठबंधा, बड़ी बाजार, फुटानी चौक आदि जगहों से होडिंग,पोस्टर हटवाया गया व दिवारों से पोस्टरों को फड़वाया गया.