आचार संहिता लगने के बाद हरकत में आया प्रशासन

बांसडीह/सुखपुरा (बलिया)। उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आ गया. बांसडीह में जगह जगह लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग उतरवाए गए. बता दे कि चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों की चुनाव की घोषणा होते ही बांसडीह व अन्य जगहों से नेताओं के लगे बैनर पोस्टर हटवाना शुरू कर दिया.

उपजिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन सरोज, प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार ने बांसडीह चौराहा, अंबेडकर तिराहा, बड़ी बाजार, केवरा, मैरीटार, नारायणपुर आदि विभिन्न जगहों से होर्डिंग पोस्टर उतरवाया.

इसी क्रम में सुखपुरा के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने आचार संहिता लागू  होते ही क्षेत्र मे बेरुवारबारी, पचखोरा, सुखपुरा, हनुमानगंज आदि चट्टी से राजनीतिक पोस्टर उतरवाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’