एडीएम ने बताए मुकदमे की जानकारी के 7 सरल उपाय

बलिया। अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए बताया है कि किसी भी मुकदमे की जानकारी प्राप्त करने के लिए 7 सरल उपाय बताए गए हैं. जिसमें ई कोर्ट सेवाएं, ईकोर्ट्स वेबसाइट, ईमेल, एसएमएस पुल, एसएमएस पुश, ई सूचना बूथ न्यायिक सेवा केंद्र हैं.

इन माध्यमों से किसी भी जिला या तालुका कोर्ट में दायर मामलों की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उपलब्ध सुविधाओं में इन माध्यमों से वादी गण सूची सेवाएं, केस की अगली तारीख संबंधित अधिसूचना, ऑनलाइन मुकदमों के निर्णय की प्रतिलिपि, एडवोकेट के लिए व्यक्तिगत डाटा केश सूची ,अपील अधिसूचनाए, केविएट की स्थिति और जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
अपर जिलाधिकारी ने बताया की अपने मुकदमे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए दो आसान उपाय कहीं भी कभी भी तुरंत ई कोर्ट सर्विसेज, मोबाइल एप, ई-कोर्ट्स ,पोर्टल के माध्यम से किये जाने की अनूठी पहल विधि एवं न्याय मंत्रालय व ई कमेटी, उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’