एडीएम-एएसपी ने स्नान व्यवस्था व नन्दीग्राम मेला का लिया जायजा

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर व्यवस्था का जायजा लेने अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल व अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह गंगा घाट तक पहुंचे. बीच रास्ते में कूड़ा करकट जमा होने वाले स्थल पर और बेहतर ढंग से साफ सफाई करने का निर्देश दिया. एडीएम ने नगर पालिका के अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि स्नानार्थियों को कहीं भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. जहां जरूरत हो वहां मजबूती से बैरिकेडिंग कर दी जाए. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी इंतजामों के बारे में जरूरी निर्देश दिए.
अधिकारी द्वय ने नंदीग्राम पशु मेला का भी जायजा लिया. पशुओं के चिकित्सा के लिए लगाए गए स्थल का निरीक्षण किया चिकित्सकों से जरूरी दवाओं की उपलब्धता संबंधी पूछताछ की. वहां भी नगरपालिका को निर्देश दिया कि व्यापारियों की हर सुविधा का हरसंभव ख्याल रखा जाए। ऐसा कार्य हो, ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिससे व्यापारी मेले में आएं और नगर पालिका की आय में इजाफा हो. इस दौरान चेयरमैन अजय कुमार, नगरपालिका के अशोक सिंह आदि साथ थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’