

रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ मठ के प्रांगण में गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सांसद योगी आदित्य नाथ के 18 को आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
इसे भी पढ़ें – जिला भाजपा की नई टीम घोषित
बतौर मुख्य अतिथि महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि योगी जी के कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करें. उनके स्वागत में जगह जगह द्वार एवम् ध्वज लगाये जायेंगे. इस बैठक में जिला प्रभारी पंकज सिंह, जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, अविनाश सोनी, पवन सिंह, विवेक सिंह, राजा सोनी, अजय जायसवाल, अतुल सोनी, संतोष सोनी, मंगल सिंह, विकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष सत्या सिंह तथा संचालन संदीप सोनी ने किया.
इसे भी पढ़ें – अब भी बलिया के युवकों में बयालीस का खून उबलता है
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें