![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह(बलिया)। लोकसभा चुनाव को सकुशलता से सम्पन करने व शत प्रतिशत आदर्श अचार संहिता के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एडिशनल एसपी विजय पाल सिंह ने बूथों सहित जिन विद्यालयों में फोर्स के रख रखाव के साथ ही अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किये. इसी क्रम में बांसडीह इंटर कालेज में जा कर निरीक्षण किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे बांसडीह इंटर कालेज पर बूथ नंबर के साथ ही स्थानीय अधिकारियों नम्बर भी लिखा है. ऐसे ही जहाँ जहाँ बूथ सेंटर बने है. वहाँ लिखवाने को बताया जाय. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह आदि रहे.