बलिया. नरहीं थाना क्षेत्र स्थित कोरंटाडीह डाक बंगला में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण हेतु कानून व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
शनिवार जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण वाराणसी जोन के साथ अखिलेश कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़, राज करन नय्यर पुलिस अधीक्षक तथा विजय त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक बलिया की उपस्थिति रहे.
शनिवार को हुई इस गोष्ठी में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी व वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने व जमीन सम्बन्धित मामलों में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने पर जोर दिया गया. साथ ही पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक, न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों व निर्देशों का शत् प्रतिशत पालन व तामिला कराने को कहा गया.
वहीं अवैध शराब व मादक पदार्थों के परिवहन व बिक्री पर रोकथाम के साथ ही बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने करने की बात कही गयी. पुलिस महानिदेशक ने विशेष प्रकाश से प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने, शिकायत व समस्याओं का समाधान अविलम्ब करने निदेश दिया. साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही. यह गोष्ठी आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोजित की गई थी जिसमें सम्बन्धित को आवश्यक दिशा. निर्देश दिये गये. गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे.
(रिपोर्ट/ फोटो- नवनीत मिश्रा)