बिल्थरारोड (बलिया)। बुधवार को सीयर ब्लाक की चहारदिवारी को तोड़कर सिविल जज बलिया के आदेश पर थानाध्यक्ष उभाव नन्हे राम सरोज व कोर्ट अमीन के मौजूदगी मे वादी को कब्जा दिलाया गया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीडीओ ने तुरन्त कब्जा हटाने को कहा. बृहस्पतिवार को पुन: दिवाल जोड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें – सीयर ब्लॉक की चहारदिवारी तोड़कर दिलवाया कब्जा
चौकिया निवासी मैमुन निशा पत्नी अनवार अहमद ने जमीन के इस खंड के लिए वर्ष 1989 में सिविल कोर्ट में कब्जा हटाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी सीयर, जिला विकास अधिकारी बलिया, कलेक्टर व तत्कालीन ब्लाक प़मुख सदानन्द यादव के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया था. 9 मार्च 2006 को सिविल कोर्ट ने वादी को कब्जा दिलाने का आदेश दिया, परन्तु मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.
इसे भी पढ़ें – सात लाख के आश्वासन पर खुला जाम, मगर 215 पर मुकदमा
वादी दोबारा न्यायालय पहुंचा. सिविल जज ज्यूडीसियल रविशंकर गुप्त ने 17 सितम्बर 2016 को पुलिस अधीक्षक बलिया को पुलिस बल के साथ कब्जा दिलाने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद बुधवार को प्रतिवादी को बिना सूचना तामिल कराए वादी को कब्जा दिला दिया गया.
इसे भी पढ़ें – सपा और बसपा का सूपड़ा साफ करें – स्वाति
इसकी सूचना कर्मचारियों ने ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल व बीडीओ पीएन तिवारी को दी. बीडीओ ने सीडीओ को सूचित किया. सीडीओ रात में ही सीयर पहुंचकर जायजा लिए. बृहस्पतिवार को कब्जा हटाकर पुन: ब्लाक की बाउन्डरी जोड़ दी गई. बीडीओ पीएन तिवारी का आरोप है कि सरकारी सम्पति पर एक तरफा कार्रवाई करने व अवैध रूप से कब्जा करने पर सम्बन्धित दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
बिल्थरारोड की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.