वाराणसी। मशहूर फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया. शनिवार की सुबह मनीषा बाबा दरबार पहुंची, और विधि-विधान से काशी विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया.
बाबा दरबार में पूजन करने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री माता अन्नपूर्णा दरबार पहुंची, और माँ भगवती का कुमकुम पूजन अर्चन किया. पूजन करने के बाद मन्दिर उप महंत शंकर पुरी ने उन्हें अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट किया.
उप महंत ने बातचीत में बताया कि मनिषा ने अपने स्वास्थ्य कामना के लिए पूजन किया. बताते चले वो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी. दिसम्बर 2012 में उन्होंने कैंसर को मात देते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की. सूत्रों की माने तो मनीषा किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने बनारस पहुंची है.
मन्दिर से निकले के बाद उन्होंने हाथ जोड़ सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मनीषा ने मन, महाराजा, अलबेला, रंगीला, संजू, दिल से, बॉम्बे, सौदागर, मधुबन, एक छोटी सी लव स्टोरी सहित कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है.