विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी झंडा

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद के समर्थन में काला दिवस मनाने की घोषणा से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया. रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी झंडा जलाया तथा इस दिन को इंडियन आर्मी सैल्यूट डे के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस हरकत से स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा तथा आतंकियों को पनाह दे रहा है. कश्मीर घाटी में आतंकी बुरहान के भारतीय सैनिकों द्वारा मार गिराए जाने के बाद आतंकियों और उनके समर्थकों द्वारा लगातार भारतीय सैनिकों पर पत्थरबाजी एवं विरोध किया जा रहा है.

काला दिवस मनाने की घोषणा निदंनीय

कहा कि पाकिस्तान द्वारा काला दिवस मनाने की घोषणा विश्व शांति की राह में बाधक व निदंनीय है. जिला संयोजक समर प्रताप ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री व सेना प्रमुख द्वारा भारत के खिलाफ जो जहर उगला जा रहा है, वह काफी निदंनीय है. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनूप गुप्त ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सरकार करोड़ों रुपया खर्च करके कश्मीरी युवकों को भारतीय सेना के विरुद्ध भड़काया रही है, वह निदंनीय है. उसकी वैश्विक स्तर पर भ‌र्त्सना होनी चाहिए. इस दौरान राकेश गुप्त, नीरज वर्मा, संदीप पाण्डेय, भरत दूबे, अमित गुप्त, प्रवीण सिंह, रोशन गुप्त, प्रवीण कुमार, अनूप गुप्त, आनंद सिंह, अजय खरवार, राकेश गुप्त, डा.धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’