आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

सिकंदरपुर (बलिया)। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के खिलाफ किसी भी तरह का कार्य आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कारवाई की जाएगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस चौकी के प्रांगण में चुनाव से संबंधित तहसील क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने यह बातें कही.

चुनाव के दौरान शराब और पैसा बांटने और दावत खिलाने वाले प्रत्याशियों पर सतर्क निगाह रखने का सभी को निर्देश दिया. साथ ही चूक होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया. आचार संहिता के अक्षरशः पालन पर बल दिया. कहा कि किसी के मोबाइल पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले मैसेज पर भी संबंधित खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मातहतों को निर्देश दिया कि वह नगर पंचायत के बाहर भी प्रत्याशियों द्वारा भोज की व्यवस्था का पता करते रहे. ऐसा होने पर तत्काल इस बारे में सूचना दें. क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे नेे चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की लोगों को सलाह दी. चेतावनी दिया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी. जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, तहसीलदार आलोक कुमार, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप, थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’