कटिया कनेक्शन पर कार्यवाही

रसड़ा (बलिया)। विद्युत विभाग ने बुधवार को उरदैनाऔर भिलाई में कटियामारों के खिलाफ अभियान चलाया. 4 लोगों द्वारा अवैध रूप से विद्युत जलाने के जुर्म में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. इस कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालो में हड़कम्प मच गया है. अवर अभियंता रामबाबू राय के नेतृत्व में बिजली विभाग कर्मियों ने उरदैना के सीरी यादव पुत्र अमरदेव तथा वंशबहादुर राजभर पुत्र मोतीचन्द राजभर ग्राम भिलाई में भानु यादव पुत्र दिनेश यादव तथा राजेश यादव पुत्र आत्मा यादव द्वारा चोरी से विद्युत प्रयोग करने के जुर्म में कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’