अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई शुरु, होगा निलम्बन

बलिया। पिछले चुनाव के दौरान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती थी, लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी या उच्च अधिकारियों के चेतावनी का डर भी नहीं होता था. लेकिन इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने न सिर्फ चेतावनी दी बल्कि पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान गायब रहने वाले 21 कर्मियों पर निलम्बन व विभागीय कार्रवाई की कवायद भी शुरू कर दी है. उन्होंने सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को पत्र लिखते हुए यह निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कर्मियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई कर अवगत करावें. इसके अलावा प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है. पहले चरण के प्रशिक्षण के दौरान वनदरोगा पलकधारी यादव, सहायक लेखाकार मुरली मनोहर ओझा, अध्यापक इस्तियाक अहमद, मिथिलेश कुमार वर्मा, राज बहादुर सिंह, सहायक लेखाकार हीरालाल अध्यापिका आशा सिंह पीठासीन अधिकारी थे, जो गायब थे. मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगाए गए सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, पूनम मिश्रा, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, राय, मानवेंद्र कुमार सिंह, पीयूष कुमार राम, संजय कुमार, लल्लन गुप्ता, रणजीत सिंह के अलावा कनिष्ठ सहायक सुभाष चंद्र शर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी व शमशाद अहमद, ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह प्रथम चरण के प्रशिक्षण से गायब थे. इन सभी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतना अब महंगा पड़ने वाला है और इन पर अब कारवाई की तलवार लटक गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’