बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार की सुबह दयाछपरा में कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी की गयी. अचानक हुई छापेमारी से अवैध शराब व्यवसायियों में हड़कंप मच गया, तथा वे अपना घर छोड़ फरार हो गए. दयाछपरा में घंटे भर तक की गई कार्रवाई के दौरान 260 लीटर कच्ची बरामद हुई. सात से अधिक भट्ठियां तथा पांच क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया. छापेमारी के दौरान नेउर पासवान पुत्र स्व रामाधार पासवान व दो महिला विमला पासवान पत्नी महेश पासवान, रीता पासवान पत्नी स्व लीला पासवान को पकड़ा गया. जिन्हें अबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. निकाय चुनाव के लेकर चुनावी समिक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने दयाछपरा मे बन रहे अवैध कच्ची शराब को लेकर बैरिया थाने के दयाछपरा हल्का इचार्ज को काफी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया था कि चुनाव के दौरान आये दिन दबिश की कार्यवाही कर कच्ची शराब के धन्धे मे लिप्त लोगों को पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करे. नवागत बैरिया थानाध्यक्ष गगन राम सिंह ने बताया कि दयाछपरा मे किसी भी कीमत पर अवैध कच्ची शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. अवैध शराब बनाने मे लिप्त लोग अपने कमाई के लिए कोई दूसरा रास्ता अख्तियार कर ले. नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें. छापेमारी अपने टीम के साथ आबकारी निरीक्षक आदित्य प्रकाश शुक्ला, बैरिया थानाध्यक्ष गगन राम सिंह, उपनिरीक्षक द्वारिका चौधरी, बैरिया चौकी इंचार्ज विरेन्द्र प्रसाद दूबे, सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र यादव, चांददियर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र प्रताप सिंह व महिला कांस्टेबल के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे.