निस्तारण की गुणवत्ता में खामी मिली तो कार्रवाई तय

बैरिया(बलिया)। आजमगढ़ मंडल से आए अपर आयुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह संग मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान कुल 50 मामले आए, जिनको निस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए. अपर आयुक्त धर्मेंद्र ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निपटाना है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि निस्तारण एकदम सही होना चाहिए. शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में अगर कोई खामी मिली तो संबंधित अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई तय है. समाधान दिवस में नारायणगढ़ निवासी अंजू देवी ने पति की मृत्यु के बाद वरासत के लिए लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. अपर आयुक्त ने मामले की जांच करने का आदेश दिया. वहीं सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने भी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण करने के अहम टिप्स दिए. उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, सीओ उमेश कुमार, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर के अलावा तहसील क्षेत्र के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’