चेकिंग के दौरान लाल बालू लदे ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही, जुर्माना लेकर किया सीज

बैरिया, बलिया. चांद दियर पुलिस पिकेट के पास शुक्रवार की तड़के सुबह बिहार की ओर से आ रहे लाल बालू लदे ओवरलोड एक ट्रक को पुलिस , ए आर टीओ व खनन की टीम ने सीज कर 42 हजार रुपये का जुर्माना लगाया वहीं तीन ट्रकों को पांच पांच हजार का जुर्माना कर चालान कर दिया.

 

उक्त की जानकारी देते हुए सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि सुबह बिहार से यूपी की सीमा में ओवरलोड ट्रक प्रवेश कर रही हैं. खनन अधिकारी, ए आर टी ओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने चांद दियर पिकेट पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू किया.

 

चेकिंग के दौरान उक्त लाल बालू लदे ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की गई. खनन, ए आर टी ओ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लाल बालू के खिलाफ की गई कार्यवाही से इस कार्य मे लगे बालू कोरोबारियों में अफरा तफरी मच गई हैं.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’