शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बांसडीह में भी कार्रवाई

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह पुलिस ने कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर क्षेत्र के डूहिमुसी के चांदपुर, हुसेनाबाद, राजागांव खरौनी आदि जगहों पर एक साथ छापेमारी कर भट्ठियों को तोड़ डाला व बर्तनों को  कूंच कर लगभग छह कुंतल लहन को नष्ट कर दिया.

वहां से सत्तर लीटर कच्ची शराब, पांच मोटरसाइकिलें एवं नौ साइकिलें भी बरामद किया है. साथ ही शराब बनाने के आरोप में में पिंटू राजभर पुत्र रामप्रवेश, मुकेश राजभर पुत्र वीर बहादुर निवासी चांदपुर, विनोद पासवान पुत्र स्व बबन पासवान, प्रमोद पासवान पुत्र धुरंधर पासवान आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण के निर्देशन में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दीप कुमार सोनी व एसआई गण रवींद्र राय, विकास यादव, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, मंशा राम गुप्ता व हमराहियों के साथ अलग अलग टीमें बनाकर अबैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी कर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण, पांच मोटर साइकिले व नौ साइकिलें बरामद किया है

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’