बैरिया (बलिया)। निर्दलीय प्रत्याशी आशनि सिंह ने बुधवार को वोट के बहिष्कार की घोषणा कर चुके गंगा पार नौरंगा, चक्की व भुसौला गांव पहुंची. वहां के लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनी और अपने लिये वोट भी मांगी.
बताते चले कि नौरंगा ग्राम पंचायत के लोग दिसम्बर माह से ही गांव के विकास की मांग को लेकर वोट के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं. गांव के बाहर ही प्रत्याशियों के प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा दिये हैं. इस बीच कई प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता वहां गये, लेकिन गांववासी उन्हें बाहर से ही लौटा दिेए. उनके खिलाफ नारेबाजी भी किए.
इस गांव में जाना आशनि सिंह के लिए जोखिम ही था, लेकिन अपनी कुशल वाकपटुता का परिचय देते हुये गांव के वर्तमान प्रधान बबिता देवी और उनके पति सुरेन्द्र ठाकुर तथा पूर्व प्रधान नन्दू देवी के पति राज मंगल ठाकुर से मिलीं और बात की. वहां की समस्या व गांव के निर्णय को जान कर मतदान के अधिकार का महत्व बताते हुए गांव की महिलाओं से भी मिली.
वहां जुटे लोगों से अपील की कि उपेक्षा करने वालों को हराने के लिये वोट जरूर करें. आशनि सिंह ने उनके लिए विकास की लडाई में कन्धा से कन्धा मिलाकर संघर्ष करने व रास्ते व पुल पतुरिया की समस्या के समाधान का भरोसा दिया. जिस पर गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुये ग्रामीणों ने आपसी बैठक कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया.