
नौकरी से जुड़े कर्तव्य भी निभाए , प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विवाह में लिया हिस्सा
इलाहाबाद। मां की इच्छा और नौकरी से जुड़े कर्तव्य दोनों में तालमेल बैठाते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय (एसीएम) विनय सिंह ने रविवार की रात माघ मेला के प्रशासनिक पंडाल में ही शादी रचाई. विवाह समारोह में प्रशासन और पुलिस के अफसर और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
एसीएम की मां कल्पवास कर रहीं हैं. इस समय वह बीमार भी हैं. वह चाहती थीं कि बेटे की शादी को देख लें और कल्पवास में भी कोई व्यवधान न हो. बेटे ने माँ की इच्छा का मान रखा और वधू पक्ष को जौनपुर से मेला क्षेत्र में बुला लिया और यहीं धूमधाम से शादी हुई. विधानसभा चुनाव के कारण अफसरों की व्यस्तता अधिक है. विनय सिंह फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर हैं.