बीएड टॉपर्स को आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी छात्रवृत्ति एवं पदक

बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज बलिया के बीएड विभाग के टॉपर्स को आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी छात्रवृत्ति एवं पदक की घोषणा प्रो. कल्पलता पाण्डेय, पूर्व विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, पूर्व विनयाधिकारी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा मुरली मनोहर जयन्ती के अवसर पर की गई. इसमे प्रत्येक वर्ष, प्रथम वर्ष के टॉपर्स एक छात्र को 5001रुपये एवं द्वितीय वर्ष के टॉपर्स एक छात्र को पदक प्रदान किया जाएगा. इस हेतु प्रो. पाण्डेय ने रुपये एक लाख मात्र महाविद्यालय को प्रदान किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’