बैरिया (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के प्राथमिक विद्यालय पकड़ीतर के प्रधानाध्यापक रामध्यान राम ने विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित प्रार्थनापत्र में प्राथमिक विद्यालय दलनछपरा नम्बर दो के प्रधानाध्यापक श्रीकान्त नारायण सिंह द्वारा कूटरचित ढ़ंग से एमडीएम खाते से लगभग दो लाख 35 हजार तथा एसएमसी खाते से लगभग एक लाख चार हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है. श्री राम ने इस मामले में जांच व कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – जांच कराने के आश्वासन पर छठे दिन धरना स्थगित
प्रधानाध्यापक ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त प्रधानाध्यापक अपने एनपीआरसी होने व परेशान करने की धमकी भी दे रहे हैं. रामध्यान राम ने बताया कि वह दिसम्बर 2015 से निलम्बित थे और 31 अगस्त 2016 को बहाल हो गए. इस बीच के दौर में वह एमडीएम व अन्य विद्यालयीय कार्यों का संचालन करते रहे. बाढ़ के समय में जिलाधिकारी द्वारा घोषित अवकाश के दौरान प्रावि दलनछपरा नम्बर दो के प्रधानाध्यापक द्वारा तथ्य छिपाकर खाता संचालन अपने नाम कर कई चेकों के माध्यम से एक ही दिन में बैंक से धन निकाल लिया गया हैं. इस मामले में जांच व कार्रवाई की जानी चाहिए.
बैरिया की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुरलीछपरा राकेश सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापक रामध्यान के नहीं रहने पर मैंने केवल एमडीएम का खाता संचालन के लिए श्रीकान्त नारायण सिंह का हस्ताक्षर प्रमाणित किया था. उनके द्वारा अन्य मदों में पैसे निकालने की शिकायत मिली है. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – जाम से निजात दिलाने को सिकंदरपुर में भी चला अभियान