बलिया में पेट्रोल पंप लूट का आरोपी गाजीपुर में हत्थे चढ़ा

गाजीपुर। बरेसर पुलिस और क्राइम ब्रांच संग मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे गए. उनके कब्जे से दो तमंचे तथा दो कारतूस और एक बाइक बरामद हुई. यह कामयाबी शुक्रवार को साढ़े नौ बजे बरेसर थाने के काली मंदिर स्थित तिलकठिया मोड़ के पास मिली. गिरफ्तार तीनों अपराधी बरेसर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उनमें रूधील यादव नयायीपुर, जुगनू मिश्र हुसैनाबाद तथा अजीत यादव रसूलपुर गांव का है. एसपी सिटी केशवचंद्र गोस्वामी ने शनिवार की शाम उन्हें मीडिया के सामने पेश किया.

उन्होंने बताया कि यह तीनों बलरामपुर जिले के महिसाबाद थाना रेहरा बाजार के रहने वाले आर्केस्ट्रा मैनेजर इस्तेखार अहमद हाल-मुकाम तिलकठिया मोड़ तथा अलावलपुर के कपड़ा व्यवसायी रुस्तम खां से कुल दो लाख रुपये की रंगदारी मांगे थे. रंगदारी नहीं मिलने पर वह उन्हें मारने की धमकी भी दिए थे. उसी सिलसिले में जा रहे थे. उसी बीच मुखबिर से सूचना मिली.

पुलिस ने घेरबंदी कर उनको रोकने की कोशिश की तब वह फायरिंग किए, लेकिन पुलिस टीम साफ बच गई. उसी बीच उन्हें धर दबोचा गया. पूछताछ में रूधीत यादव ने बताया कि बलिया, मऊ सहित गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर तथा भांवरकोल में पेट्रोल पंप पर लूट के अलावा अन्य कई लूट में वह शामिल रहा है. वह गैंग का सरगना था. इस कारवाई में थानाध्यक्ष बरेसर शमीम अली सिद्दीकी, सर्विलांस इंचार्ज शिवानंद मिश्र, एसआई क्राइम ब्रांच अमित मिश्र सहित सिपाही वासुदेव मिश्र, नरेंद्र बहादुर सिंह, संजय प्रसाद, विकाश श्रीवास्तव, रामजी, इबादत अली तथा सुधीर शुक्ल शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’