कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सिवान कला निवासी फरार चल रहे 6 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को सोमवार को देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गांव का राजेश कुमार अपने पड़ोसी महेंद्र के पुत्र आदित्य के साथ एक माह पूर्व बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक कार्य किया था. उसी दिन आदित्य के पिता  राकेश के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होते ही राकेश घर से फरार हो गया था. सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि राकेश पंदह मोड़ के पास एक पेट्रोल पंप के पास बैठा है. सूचना मिलते ही एसआई, सिपाही कमलेश कुमार के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. पुलिस को देखते ही राकेश भागने लगा, जिसे दौड़ाकर सिपाही कमलेश ने पकड़ लिया. बाद में उसे थाना लाया गया, जहां से पुलिस ने दूसरे दिन से जिला जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’