विकलांग की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

सुखपुरा (बलिया)। स्थगन आदेश के बावजूद जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में मैरिटार निवासी राघवानन्द मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – जानिए शनिवार को जिले में क्या क्या हुआ

ज्ञापन में कहा गया है कि थाना सुखपुरा की मिलीभगत से वहां तैनात चौकीदार द्वारा उनके जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि शिवपुर मौजा में उनकी 8 डिसमिल जमीन है,  जिस पर बगल में रहने वाले बच्चा लाल. शिवप्रसाद कब्जा कर रहे हैं. जिसकी लिखित शिकायत  कई बार सुखपुरा थाने पर की गई.

इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ

उप जिलाधिकारी बासडीह द्वारा जारी स्थगनादेश भी थानाध्यक्ष को दिखाया गया. लेकिन थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है. बच्चा लाल थाने का चौकीदार है, जिसके चलते पुलिस उस के पक्ष में काम कर रही है. थानाध्यक्ष ने खानापूरी करते हुए नायब दरोगा कमलेश यादव को जांच के लिए सौंपा. जब उनसे बात की गई तो उनका स्पष्ट कहना था कि वे अतिक्रमण नहीं हटा सकते हैं. पीड़ित राघवानन्द दोनों पैर से विकलांग है.

इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’