दहेज हत्या के मामले में आरोपी ससुर गिरफ्तार

बांसडीह, बलिया. बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के ककरकुंडा गांव में दहेज को लेकर हुई विवाहिता नेहा की हत्या में नामजद ससुर महातम सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र मय हमराह ने बिद्याभवन नरायनपुर से सुबह आठ बजे गिरफ्तार कर लिया जो कही भागने की फिराक में था.

आरोप है कि 27 फरवरी को बैरिया थाना के नवका टोला निवासी संजीव सिंह ने बताया कि मेरी बहन नेहा सिंह की शादी अप्रैल 2020 में सोनू सिंह पुत्र महातम सिंह ग्राम ककरकुंडा से हुई थी. मैं जब अपने बहन के घर ककरकुंडा आया तो घर मे ताला बंद था. और घर के सभी लोग फरार थे. उसके बाद बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी गई. जहां बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्र ने 5 मार्च 2022 को तत्काल लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद जब नेहा सिंह का पता नहीं चला तो 13 मार्च को भाई संजीव सिंह पुत्र जितेंद्र सिह ग्राम नवका टोला की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता के पति सोनू सिंह, सास ज्ञानती देवी,ससुर महातम सिंह व ननद पूजा के खिलाफ 498A,304B,201,IPC व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. और नेहा के पति सोनू सिंह की गिरफ्तार पहले ही पुलिस ने कर लिया था.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’