बलिया. कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर गन हाउस संचालक नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या मामले रविवार को कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त सुनील मिश्रा पुत्र स्व0 पारसनाथ मिश्रा निवासी निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर पुलिस अब तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गन हाउस संचालक आत्महत्या मामले में मु0अ0सं0- 63/23 धारा 306/420/406/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 10/23 उ0प्र0 साहू0 अधि0 ) दर्ज है. इसके अलावा सुनील मिश्रा पर
कोतवाली में मु0अ0सं0- 367/2008 धारा 504/506 भादवि धारा 3(1)(10) एससीएसटी एक्ट तथा बांसडीह रोड थाने पर मु0अ0सं0- 19/2016 धारा 379 भादवि पहले से दर्ज है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय त्रिपाठी, का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट