बारिश में छत से उतरते वक्त फिसला पैर, सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

छत पर सोए एक युवक का पैर फिसलकर गिरने से मौत हो गई. दरअसल वह बारिश शुरू होने पर नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. मनियर थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोर में लगभग साढ़े तीन बजे आई बारिश में छत पर सोए बिजलीपुर निवासी राजेन्द्र यादव अचानक उठकर नीचे उतरने चल दिए. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से वह सीधे नीचे गिर गए. नीचे गिरने की वजह से उनके सिर में गम्भीर चोट लग गई. इस हादसे में मौके पर ही उन्होंने दम तोड दिया. सुचना के बाद पहुँची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घर के एक मात्र कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद वहां कोहराम मच गया. राजेंद्र यादव की पत्नी मंजू देवी, पुत्र अंकित यादव, पुत्री समीता और रेनू का रोते रोते बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’