बिल्थरारोड (बलिया)। सिकंदरपुर- बेल्थरारोड मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे हल्दीरामपुर गांव के ढुकु ढाला के समीप तेज रफ़्तार से जा रही मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में घायलों को तत्काल सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. एक की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने मऊ रेफर कर दिया
उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव निवासी अवधेश मिश्र शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हेतु अपनी पत्नी सुमन को माल्दा में जीप पर बैठाकर बिल्थरारोड भेज दिए. अपने पडोसी सुरेश यादव को मोटर साइकिल से लेकर वे स्वयं बिल्थरारोड के लिए चले. अभी वह ढुकु ढाले के समीप पहुंचे ही थे कि सामने एक कुत्ता आ गया. इसके चलते उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर आगे जा रही जीप में टकरा गयी. इस हादसे में अवधेश मिश्र (50) पुत्र स्व0 रामनगीना मिश्र व सुरेश यादव (43) पुत्र स्व0 राम सरीखा यादव सड़क से दूर जा गिरे. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां उपस्थित लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद अवधेश मिश्र के हाथ व पैर टूट जाने के कारण स्थिति नाजुक होने से मएऊ के लिए रेफर कर दिया.