बांसडीह,बलिया. बांसडीह कस्बे के वार्ड नं 2 में बुधवार को दोपहर 1 बजे के आसपास बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवती बुरी तरह झुलस गई और दो गाय की दर्दनाक मौत हो गयी. घायल युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बे के चीरकेमट टोला वार्ड नं 2 में पोखरी में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था.तभी वार्ड नं 2 निवासी उमाशंकर राम एव गर्जन राम की गाय चरते हुए तार के पास चली गयी. उसी समय बिजली के तार में करेंट का प्रवाह होने के कारण उसके चपेट में आ कर जोर-जोर से रंभाने लगीं.
गायों की आवाज सुनकर उमाशंकर राम की पुत्री आरती (उम्र 18 वर्ष) नंगे पांव दौड़ पड़ी. पोखरी के पानी में करंट का प्रभाव होने के कारण वह भी चपेट में आकर गिर गई और बेहोश हो गयी.
परिजनों ने स्थानीय पॉवर हाउस से लाइट कटवाकर आरती को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहां चिकित्सको में आरती की गंभीर हालत देखते हुए उचित चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.
इस घटना में दोनों गायों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय लेखपाल तारकेश्वर सिंह मौके पर पहुंच परिजनों को यथा सम्भव सरकार से मदद का भरोसा दिलाये.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)