शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं  सम्मान समारोह में रखे विचार, सम्मानित हुए अवकाश प्राप्त शिक्षक

सिकन्दरपुर(बलिया)। जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के तत्वावधान मेंं “शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी बलिया प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया संतोष कुमार राय रहे. विशेष आमंत्रित अतिथि जितेंद्र सिंह अध्यक्ष प्राशिसं बलिया रहे.

कार्यक्रम की शुरूआत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार व जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सहायक अध्यापक व प्रसिद्ध गायक सुनिल कुमार ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कई प्रेरणास्रोत गीत गाकर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इसी क्रम में दौरान जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित आगन्तुकों का मनोरंजन किया.

इसी दौरान वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 में शिक्षा क्षेत्र नवानगर के कुल 11 सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र मे उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान के लिये उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव व प्राशिसं बलिया के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के तहत वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र मेंं बेहतर सुधार, विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति, बच्चों मेंं संस्कारो का अभाव, एक समान शिक्षा, प्रशासन व शिक्षकों के बीच बेहतर सामन्जस्य बनाने, शिक्षकों की समस्याओं जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया. सेवानिवृत्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे दिये गये योगदानों के लिये उन्हें नमन किया. प्राशिसं अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया और अपने संबोधन मे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि आज जिलें मे बहुत सारे ऐसे विद्यालय है जो मान्यता प्राप्त नहीं है, ऐसे विद्यालयों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है. वरना कुशीनगर जैसी घटनाएं हमेशा होती रहेंगी. कहा कि हमारें शिक्षकों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है और आगे आने वाले समय मे हमारे शिक्षक और भी बेहतर कार्य करेंगे. उन्होंने सीनियर शिक्षकों से अपील किया कि वे अपने जूनियर शिक्षकों को हमेशा सम्मान दे और अपनी जिम्मेदारियोंं के प्रति उन्हे सदैव प्रोत्साहित करते रहें. इस अवसर पर सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, जहीर आलम अंसारी, ओमप्रकाश राय, शेख वसी अहमद, मोहनकांत राय, लल्लन शर्मा, विद्याशंकर तिवारी, अनिल कुमार सिंह, भुपेंद्र कुमार यादव, आलोक कुमार यादव, श्रीमती निर्मला राय, रविशंकर वर्मा, एबादुल्लाह वाहिदी, अशोक कुमार, सच्चिदानन्द, मोहन प्रताप गुप्ता, राधेश्याम सिंह कुशवाहा, श्रीमती मीना देवी, पवन पाण्डेय, मुनीन्द्र यादव, सुनिल कुमार, हसमत अली, भोला सिंह, रामबचन यादव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता गुलाब राय व संचालन मोहन कान्त राय ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE