छात्रवृति वितरण में गड़बड़ी को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

बलिया : छात्रवृति वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि छात्रवृति ऑनलाइन करने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. सेकेंड, थर्ड, बीए और एमए के विद्यार्थियों को साफ्टवेयर द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर गलत बताया जा रहा है. इससे गरीब विद्यार्थियों काफी रोष है. दुर्गेश राय ने कहा कि छात्रवृति फार्म भरने में भी काफी जूझना पड़ता है.

उनकी प्रमुख मांगों में छात्रवृति सरवर ठीक करना, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्रों का फार्म रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी दूर करने , छात्रवृति का आवेदन तिथि बढ़ाने और फार्म भरने के लिए विद्यालय में हर माह विशेष काउंटर लगाने की मांग की. उनका कहना था कि अगर मांगें जल्द नहीं मानी गयीं तो अभाविप तीव्र आंदोलन करेगा.

इस मौके पर पीयूष, कौशल चौबे, रवि दूबे, दुर्गेश दुबे, राकेश गुप्त, चंद्रकांत सिंह, आलोक सिंह, अमन, अर्पित यादव, सुरेश रैना,अवनीश सिंह, विजयानंद, शिवम मिश्र आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’