एबीवीपी व हियुवा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला जलाया

बैरिया (बलिया)। हिंदू युवा वाहिनी बैरिया इकाई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रानीगंज बाजार के चौक पर पं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस अवसर पर ममता बनर्जी व रोहिंग्या के खिलाफ जबरजस्त नारेबाजी भी किये. दोनों संगठनो के युवाओं का कहना था मात्र वोट के लालच में कुछ भी करना अनुचित है. जो हमारी भाषा, हमारे धर्म, आचरण से अनभिज्ञ है, वह हमारे देश का भला करने के बजाय नुकसान ही करेगा. यह देश के लिये घातक है. सीएम ममता का पुतला लेकर एबीवीपी व हियुवा कार्यकर्ता हास्पीटल मोड़ से नारेबाजी करते हुये जुलूस की शक्ल मे चौक तक आये और पुतला दहन किये. फिर वापस लौट कर हियुवा कार्यालय पर बैठक कर अपने विचार रखे. इस अवसर पर हियुवा के जिला उपाध्यक्ष पियूष सिंह ने कहा की रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकालने का सरकार का फैसला बिलकुल सही है. इन लोगो को देश से बाहर निकालना अत्यंत आवश्यक है. देश के अन्दर रह रहे लोगो के द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों का किया जा रहा समर्थन अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वाहिनी के बैरिया संयोजक मनमोहन तिवारी एवं संचालन विद्यार्थी परिषद के आशुतोष सिंह ने  किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश सिंह, ओम सिंह अविनाश, अकाश गोस्वामी, मिथलेश केसरी, अभिषेक तिवारी, राकेश वर्मा, मणि सिंह, रोहित गुप्ता, अखिलेश गिरी, सौरभ सिंह, अभिषेक सिंह, अंजनी यादव, सुदामा सिंह, आनंद खरवार, शिवम सिंह, विकास खरवार, अनिश मिश्र, सुजीत सिंह, भीम साह,आदि उपस्थित रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’