बलिया। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अभय नारायण राय की तृतीय पुण्यतिथि सोमवार 26 सितंबर को 12:00 बजे दिन में सिविल कोर्ट के केंद्रीय सभागार में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद होंगे. पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी एवं बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे. अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश करेंगे.
इसे भी पढ़ें – शनिचरा बाबा के पूजन में शामिल हुए नारद राय
उधर, प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय 25 सितम्बर को प्रातः छह बजे अपने निवास स्थान बलिया आएंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री राय को साढ़े ग्यारह बजे जूनियर हाईस्कूल सिकन्दपुर पहुंचना था. वहां पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए. हालांकि बारिश के चलते इस कार्यक्रम के टल जाने की सूचना है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अपरान्ह साढ़े तीन बजे अपने आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सायं 06ः30 बजे मुगलसराय के लिए प्रस्थान करेंगे. ये सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. इसमें ऐन मौके पर काफी कुछ फेरबदल संभावित है.
इसे भी पढ़ें – बाढ प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव हो-नारद