रेवती (बलिया)। साईं पब्लिक स्कूल में बुधवार के दिन छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाईयां दी. बच्चों ने अपने अध्यापकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
विद्यालय के प्रबन्धक राम प्रवेश पाण्डेय ने कहा कि होली प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक है. हमें एक दूसरे की सहायता को सदैव तत्पर रहना चाहिए. इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य सरोज खरवार, अंजनी पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय “अकेला”, सत्य प्रकाश केशरी आदि रहे.