आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पोषण रथ रैली निकाली

बांसडीह :आंगनबाड़ी वर्कर्स ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय मनियर में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सौजन्य से पोषण रथ रैली निकाली. मुख्य अतिथि एसडीएम बांसडीह अन्न पूर्णा गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

एसडीएम को माला पहना स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि हर गांव में भ्रमण कर और हर घर में अलख जगाकर कुपोषण मुक्त भारत बनाना हमारा लक्ष्य है. पोषण रथ रैली मनियर में भ्रमण की. उन्होंने दफ्तियों पर लिखे गए स्लोगन स्वास्थय ही असली सोना है- जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना है आदि बोलकर जागरूकता फैलायी.

रैली बाल विकास परियोजना कार्यालय पर आकर समाप्त हो गयी. रैली के दौरान सीडीपीओ मनियर पूनम सिंह, खंड विकास अधिकारी मनियर विजय शंकर, डॉ अब्बुतलहा, अर्चना गुप्ता, उषा देवी, ग्राम प्रधान रामदेव यादव और अन्य आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE