राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम से हिस्सा लेने का ऐलान कर चुकी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव और बलिया जिला के पार्टी प्रभारी टीपी सिंह ने पार्टी कार्यालय पर बैठक की. इसमें पंचायत चुनाव में जिला पंचायत चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई.
बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार, जिला महासचिव राजेश सिंह, सदर विधानसभा प्रभारी रणविजय, किसान प्रकोष्ठ के जिला सह प्रभारी अंजनी तिवारी, छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, छात्र संघ के जिला महासचिव दिनेश पांडेय, जिला सचिव अनूप पांडेय, जिला सचिव छोटू सिंह, जिला सचिव पवन यादव, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, जयंत, अतुल, महिला सगंठन से पूजा सिंह कोंकणा सिंह, संध्या सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)