सऊदी अरब कमाने गए युवक की तेल की टंकी फटने से हुए हादसे में मौत

सिकंदरपुर, बलिया. अपने परिवार का जीविका चलाने के लिए विदेश जाकर काम करने वाले एक युवक की रविवार को दोपहर में एक तेल की टंकी के फट जाने से मौत हो गई. मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया.

खेजूरी थाना क्षेत्र के भुड़ाडीह निवासी 35 वर्षीय रियाजुद्दीन उर्फ पिंटू खान पुत्र सैयद खान पिछले 2 वर्षों से सऊदी अरब में रहकर एक कंपनी में काम करता था. रविवार को एक तेल की टंकी फट जाने से रियाजुद्दीन खान मौत हो गई.

मौत की सूचना कंपनी द्वारा परिवारजनों को फोन के माध्यम से दी गई. रियाजुद्दीन की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. शव को  गांव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’