ताजिया के चौकी रस्म अदायगी कार्यक्रम से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, दूसरा घायल गंभीर
दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिकापुर चट्टी के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गए. इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना शुक्रवार को तड़के 3:00 बजे की है.
बिशुनपुरा निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी अपने दोस्तों के साथ ताजिया के कार्यक्रम में चौकी की रस्म अदा करके वापस घर लौट रहे थे.राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बैरिया से बलिया की तरफ जा रही मैजिक की चपेट में आ गए .दो लोग दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही छटपटाने लगे. दोनों को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया जहां मोहम्मद सलीम अंसारी उम्र 28 वर्ष इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस लिए. दूसरा घायल व्यक्ति तौफीक उम्र 40 वर्ष निवासी बसरिकापुर का अभी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम फैल गया है.