

बांसडीह. कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे से 100 मीटर की दूरी पर बांसडीह बेरुआरबारी मार्ग पर बुधवार को लगभग साढ़े तीन बजे दिन में मोटरसाइकिल और ट्रक की भिंडन्त में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे युवक को चोट लगने के कारण स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र ने ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्रजेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 34 वर्ष अपने गाँव नगरा के पड़री गाँव से अपने साले धीरज पुत्र रामकथिन ग्राम डिहवा थाना नगरा के साथ रिस्तेदारी में केवरा जा रहे थे कि की पीछे से ही सुखपुरा के तरफ से आ रही ट्रक UP54 T -7964 ने पीछे से ही टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक वही गिर पड़े व एक युवक जो मोटरसाइकिल चला रहा था उसके ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे कि उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. दूसरे युवक को दूर जा गिरने से हल्की चोट लगी जिसे स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत ठीक है. पुलिस ने ट्रक को सहतवार में पकड़ लिया है.

(बांसडीह से रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)